कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- कौशाम्बी ब्लॉक के रसूलपुर शुकुवारा ग्रामसभा के अयमान अहमद पुत्र स्व. मोहम्मद जरीफ ने गांव में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत बीडीओ को पत्र देकर मांगा है। जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है, उसमें गांव में सड़क निर्माण, किन-किन लाभार्थियों को आवास, हैंडपंप रिबोर पर कितना खर्च हुआ तथा नरेगा के तहत कितना बजट था और कहां-कहां कार्य कराया गया है। इसके अलावा अब तक राज्य वित्त, केंद्र वित्त में कितना धन आया और कहां-कहां खर्च किया गया है। बीडीओ मनोज वर्मा ने संबंधित को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यालय कर्मियों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...