धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर ठोस, तरल, प्लास्टिक सहित अन्य प्रकार के कचरा प्रबंधन की योजना तैयार करें। फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करें। साथ ही सभी सरकारी भवनों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीसी ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पिट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में बाघमारा प्रखंड में गोवर्धन योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्...