वाराणसी, नवम्बर 30 -- पिंडरा। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि सरकार आम जनता को सभी आवश्यक सुविधाएं एक छत के नीचे दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी क्रम में पूरे प्रदेश में मिनी सचिवालय स्थापित किए जा रहे हैं। शनिवार को वे पिंडरा ब्लॉक के चारों गांव स्थित नवनिर्मित मिनी सचिवालय के उद्घाटन के लिए आए थे। मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को भागदौड़ से बचाने के लिए मिनी सचिवालय बनवा रही है। जहां आवास, आय, जाति से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तक बन रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश राजभर, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, सेक्रेटरी राकेश पाल, सुभासपा के गुलाम मोहम्मद, गणेश चौहान, पवन सिंह, उमेश राजभर, कैलाश राजभर, दिनेश राजभर, घुन्नुर राजभर, सत्यदेव राजभर, बिहार राजभर, श्याम सुंदर पांडे समेत लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...