पीलीभीत, अप्रैल 29 -- लालपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बिधिपुर में छुट्टा सांडों का झुंड ग्रामीणों और राहगीरों के लिए मुसीबत बना है। ये सांड़ बिधिपुर रोड पर, खासकर शिवनगर गजरौला मार्ग के आसपास, डेरा जमाए हैं। शाम होते ही ये छुट्टा सांड़ सड़क पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे राहगीरों का गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है। कई बार वाहन चालकों को अचानक सामने आने से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर आवारा सांड़ों को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...