मैनपुरी, अगस्त 25 -- बैंक की वसूली करने गए संग्रह अमीन को खंभे से बांधकर मारने की धमकी देने वाले प्रधान के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। संग्रह अमीन की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर ये मामला पिछले दो दिनों से गरमाया हुआ है। थाना पुलिस को तहरीर देकर संग्रह अमीन ध्रुव सिंह तोमर पुत्र रघुनंदन सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह तहसीलदार के निर्देश पर नसीरपुर में बैंक की वसूली करने गया था। जहां ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया, तो वह अपनी टीम के साथ वापस लौट आया। 22 अगस्त की शाम उसके मोबाइल पर नसीरपुर के प्रधान के भाई भानु पुत्र सत्यभान का फोन आया और उससे कहा कि तुम डीएम हो जो गांव में वसूली करने आ रहे हो। गांव में क्या 302, 307 के मुजरि...