हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- कड़ाके के ठंड के बावजूद सरकारी स्तर पर कहीं भी नहीं जले अलाव, बाजार और चौक चौराहा पर ठंड से बचने को लेकर अलाव को ढूंढते हैं लोग महुआ,एक संवाददाता। कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद महुआ सहित आसपास के इलाकों में कहीं भी सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण लोग स्वयं अपने स्तर से अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए कोशिश कर रहे हैं। हालांकि यात्रियों,मजदूरों,आम जनों,राहगीरों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से भारी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुरते रहे। इस परिस्थिति में वे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की खोज की लेकिन कहीं भी उन्हें यह सुविधा नहीं मिली। न तो महुआ नगर परिषद के द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था की गई है और नहीं पंचायतों में यह सुविधा जनप्रतिनिधियों द्वारा...