एटा, जून 6 -- शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सराय ने कलश यात्रा के बाद हवन पूजन के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक रामेश्वर दयाल व सुषमा शास्त्री ने पहले दिन भगवान की मनोहारी लीला सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भागवत कथा के दौरान क्षेत्रीय युवा भाजपा नेता अमित जैन ने कथा बाचक, परीक्षत, यज्ञपति आदि का सम्मानित किया। भागवत कथा में परीक्षत की भूमिका मिथलेश व राम प्रकाश ने निभाई। अंगूरी देवी व राजेन्द्र सिंह को यज्ञपति की भूमिका निभाने का शोभाग्य प्राप्त हुआ। मान सिंह वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, बालिस्टर राजपूत, सचिन वर्मा, सनोज वर्मा, देवेंद्र राजपूत, बेचेलाल वर्मा, रघुवीर सिंह, भूपसिंह, जयवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, कुलदीप, राजेश, मोहित, डॉ. माधो सिंह, रघुवीर, शिशुपाल, भूपसिंह, महेश चंद्र, रामप्रकाश फौजी, म...