गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। फर्रुखनगर के गांव मुबारिकपुर में वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया है। इसका नक्शा तैयार करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने मुख्य वास्तुकार को जमीन से जुड़ी जानकारी सांझा कर दी है। नक्शा बनने के बाद निर्माण पर कितना खर्चा आएगा, उसका आकलन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में वृद्धाश्रम तैयार करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद एचएसवीपी ने जिला प्रशासन की मदद से गांव मुबारिकपुर में दो एकड़ जमीन का चयन किया जाएगा। पंचायत ने यह जमीन एचएसवीपी को उपलब्ध करवा दी है। इसके साथ वृद्धाश्रम के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। करनाल की तर्ज पर बनाया जाएगा वृद्धाश्रम मौजूदा समय में एचएसवीपी की तरफ से करनाल के सेक्टर-32 में वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है। इसके निर...