पीलीभीत, जुलाई 11 -- बरसात शुरू होते ही मगरमच्छ दिखाई देने लगे हैं। गांव मीरपुर वाहनपुर में मगरमच्छ बरसात के दौरान गांव के निकट खेतों की झाड़ी में आ गया। सुबह जब लोग खेतों पर जा रहे थे तभी मगरमच्छ को देखकर उनके होश उड़ गए। गांव के निकट मगरमच्छ के आने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ के पकड़कर देवहा में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...