एटा, दिसम्बर 9 -- घर में घुसकर चोर पशुपालक की कई पशुओं को चोरी कर ले गए। सुबह जागने पर आंगन में पशु नहीं मिले, जिससे पीड़ित घबरा गए और पुलिस को जानकारी दी है। पीड़ित ने नामजदों के विरुतद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव मिसौली निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ दिसंबर की रात को पीड़ित, घरवाले कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि आरोपी ईसराइल, असलम खान उर्फ लल्लू, अनिल, मकौनी, विष्णु निवासी मिसौली, पांच अज्ञात आरोपी आए और घर में घुस आए। घर में बंधे आठ बकरी, 15 बकरे कुल मिलाकर 23 पशुओं को चोरी कर ले गए। आहट सुनकर पीड़ित जाग गए आौर बाहर जाकर देखा। एक भी पशु नहीं मिला। आरोप लगाया है कि सभी आरोपी पशुओं को चोरी कर ले गए है। आरोप है कि सभी आरोपी आए दिन रात में एक दो बजे तक घूमते रहते हैं तथा कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम...