आगरा, जून 24 -- एनएच 530 बी हाईवे निर्माण में मानपुर नगरिया के निकटवर्ती गांव मिर्जापुर में एनएचएआई के द्वारा ग्रामीणों के आवागमन के लिए छोटे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने छोटे अंडर पास के स्थान पर पुल निर्माण की मांग डीएम से की है। सोमवार को कासगंज के गांव मिर्जापुर के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम मेधा रूपम से मुलाकात करके ग्रामीणों ने एनएच 530 बी के निर्माण में गांव पर बड़ा पुल निर्माण कराए जाने की मांग की। मिर्जापुर के डा. योगेंद्र बघेल ने कहा कि एनएचएआई के द्वारा हाईवे में बनाए जा रहे छोटे अंडर पास से ग्रामीणों व किसानों के वाहनों का अवागमन सुचारू ढंग से नहीं हो सकेगा। मिर्जापुर के आस-पास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का इस मार्ग से आवागमन रहता है। देवेंद्र बघेल ने बताया कि छोटे अंडरपास से किसानों के ट्रैक्टर व ट्...