एटा, जून 1 -- एटा/अलीगंज। गांव मानपुर में रविवार शाम को खेत पर जाते समय ट्रैक्टर सहित किसान नाले में गिर गया। जिसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पॉकलेन गाड़ी की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला। दूसरी तरफ पैदल जा रहे युवक को कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक दो दिन पहले ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर रही है। मध्यप्रदेश जिला मुरैना थाना महुआ के गांव हिगोटा निवासी विनय सिंह तोमर (18) पुत्र केशपाल सिंह तीन दिन पहले मामा मिंटू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गांव बडापुर थाना जसरथपुर आए थे। रविवार शाम को पैदल-पैदल जा रहा था। गांव नगला मोहन के पास पहुंचे। वही पर कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य क...