हाथरस, नवम्बर 20 -- सादाबाद। गुरुवार को सादाबाद क्षेत्र के गांव मंस्या में विद्युत विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान कई बकाएदार उपभोक्ताओं ने बकाया जमा किया। अधिकारियों ने बिजली बिल राहत योजना को लेकर भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया। अवर अभियंता अजय कुमार की देखरेख में लगे इस शिविर में बकाया बिजली बिल जमा, मीटर से जुड़ी शिकायतें, लाइन खराबी, लो-वोल्टेज, और नए कनेक्शन से संबंधित आवेदन स्वीकार किए गए। अवर अभियंता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य गांवों में बिजली से जुड़ी समस्याओं को आसानी से और समय पर निपटाना है, ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बिल समय से जमा...