फरीदाबाद, अगस्त 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार (डीटीपी) इन्फोर्समेंट टीम ने गुरुवार को गांव भूपानी और नचौली में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने आशियाना टूटने पर हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया। टीम ने मौके पर 25 एकड़ जमीन खाली कराई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के विकसित हो रही कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीटीपी इंफोर्समेंट यजन चौधरी ने बताया कि गांव भूपानी और नचौली की राजस्व संपदा में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की शिकायते मिल रही थी। शिकायत के आधार पर तोड़फोड़ के लिए टीम गठित की गई, जिसमें जेई निरंजन, जेई रेहमान, मोहम्मद सलीम, लोकेश, देविंदर और कपिल शामिल रहे। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी सचिन चौध...