फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- नूंह। गांव भाकड़ौजी में उपायुक्त विश्राम मीणा के मार्गदर्शन में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन पर कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया। टीम ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आपदा के समय जरूरी उपाय सिखाए। प्रदर्शनी में बाढ़, केमिकल, मेडिकल और माउंटेन रेस्क्यू से जुड़े उपकरण दिखाए गए। लोगों को रेडियो, टेलीकॉम और बचाव तकनीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ के अधिकारी सरोज रानी, नीरज कुमार, मोहन लाल सहित कई जवान मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...