गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम। गांव भांगरौला की बजाय गांव नाहरपुर कासन में बस डिपो का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को इस बस डिपो के निर्माण के मद्देनजर जीएमडीए और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बस डिपो के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। जीएमडीए ने एचएसआईआईडीसी से आग्रह किया कि इस जमीन को जल्द उन्हें सौंपा जाए, जिससे डीपीआर तैयार करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। जीएमडीए ने गांव भांगरौला में बस डिपो निर्माण के लिए 9.2 एकड़ जमीन देखी थी। मानेसर नगर निगम अंतर्गत आ रही इस जमीन को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए की बैठक में रखा था। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए थे कि इस बस डिपो को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाए। इस जमीन तक जा रहे रास्ते की चौड़ाई सिर्फ साढ़े पांच मीटर थी। सलाहकार कंपनी ने रिपोर्ट दी ...