फरीदाबाद, जून 27 -- पलवल। जिले के गांव भवाना में गुरुवार को रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्रामीणों की 46 में से 20 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। विशेष आवश्यकता वाली छात्रा को दिए जाएंगे कृत्रिम अंग उपायुक्त ने कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की। इसके अलावा कार्यक्रम में सबसे मार्मिक क्षण तब आया जब गांव की छठी कक्षा की दिव्यांग छात्रा प्रिया, जिसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए हैं, अपनी बात लेकर पहुंची। उपायुक्त ने पूरी संवेदनशीलता से उसकी बात सु...