सहारनपुर, जून 1 -- कोतवाली प्रभारी के शीघ्र खुलासे और दोषी को सजा दिलाने के आश्वासन पर बजरंगदल के लोग मान गये और अपने घरों को लौट गए। सीओ शशिप्रकाश शर्मा भी रात में ही गांव पहुंचे। रात भर पुलिस एलर्ट पर रही। कोतवाली अंतर्गत ग्राम भगवानपुर में सिद्ध पुरुष बाबा गोपाल दास के मंदिर में स्थापित प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों ने खंडित कर दिया था। जिसे लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हिंदूवादी संगठनों ने जबरदस्त नाराजगी जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शिव कुमार पुत्र महिपाल निवासी ग्राम भगवानपुर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी। पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस ने कुछ बच्चों को सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइंस के परिजनों अनुसार कोतवाली बुलवाया और बच्चों से महिला उपनिरीक्षक ने बातचीत की। ग्राम प्रधान म...