फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। गांव बड़ोली में नशे के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रा निकाली और ग्राम के लोगों को अलग अलग स्थानों पर एकत्रित कर नशे के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नशों को रखना, सेवन करना, क्रय-विक्रय करना और ऐसे कार्य में सहयोग करना अपराध है। इसके साथ ही हरियाणा में तम्बाकू उत्पाद पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि ग्राम की भलाई के लिए नशा मुक्त समाज में सहयोग करें। यदि कोई प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो सुचना 1933 आत्भव 9050891508 पर दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो भी उपोरक्त नंबर पर सम्पर्क करें। कार्यक्रम के अंतर्गत ...