संभल, नवम्बर 4 -- मढ़न। अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रशासनिक अभियान के तहत सोमवार को असमोली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बेला में प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। शासन के आदेश पर गठित टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। ग्राम बेला निवासी दिलशाद पुत्र सुखा ने ग्राम समाज की भूमि (गाटा संख्या 320 व 0.015) पर कब्जा कर मकान बना लिया था। बताया गया कि यह निर्माण ग्राम प्रधान की मिलीभगत से किया गया था। पूर्व में भी प्रशासन के निर्देश पर इस निर्माण को हटाया गया था, किंतु कब्जाधारी के पास रहने के लिए अन्य मकान न होने के कारण प्रशासन ने मानवीय दृष्टि से एक कमरा छोड़ दिया था। हालांकि, प्रशासन के नवीन आदेश के बाद सोमवार को उस कमरे को भी ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरा...