हमीरपुर, नवम्बर 7 -- राठ, संवाददाता। मजदूरी कर लौट रहे मजदूर दोस्तों को क्या पता था कि गांव के बाहर मौत उनका इंतजार कर रही है। मुख्य मार्ग से कुछ ही दूर उनके गांव की ओर जाने वाली सड़क थी। तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मारी और मौके पर ही तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। श्रीकिशन श्रीवास, राकेश श्रीवास और बृजभान रैकवार राठ में लकड़ी लोड करने का काम करते थे। हादसे के बाद सदर और आसपास के गांव के सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, पुरुष मौके पर पहुंच गए और खराब सड़क, उल्टी दिशा से आ रही डीसीएम और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटने लगे। फोर लाइन पर तकरीबन चार स्थानों पर लकड़ियां डालकर जाम भी लगा दिया। परिवहन निगम की कई बसें जाम में फंस गई। राठ आने वाले और राठ से जाने वाली सवारियां परेशान रहे। दो दोस्त अव...