फरीदाबाद, अगस्त 6 -- पलवल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल की ओर से गांव बामनीखेड़ा के सरकारी स्कूल और गांव अल्लीका में कानूनी जागरूकता शिविर लगाए गए। बामनीखेड़ा में पैनल अधिवक्ता रिचा चौहान ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और भरण-पोषण अधिनियम 2007 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अपने बच्चों से देखभाल पाने के हकदार हैं। वहीं अल्लीका में अधिवक्ता कृष्णा शर्मा ने नालसा, हालसा योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। इन शिविरों में ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...