एटा, जून 13 -- मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार रात को प्रशासन ने गांव बाकलपुर में छापा मारा। अवैध खनन कर रहे आरोपी भाग गए। मौके से सात ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुए। सभी को थाने में खड़ा कराया गया है। बता दें कि मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है। गुरूवार रात को तहसीलदार संदीप सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर छापामार कार्रवाई की। छापेमार कार्रवाई करते हुए थाना रिजोर के गांव बाकलपुर में पहुंचे। रात में मिट्टी का अवैध खनन होता मिला। प्रशासन को देख चालक मौके से भाग गए। मौके से जेसीबी, मिट्टी से लदे 9 ट्रैक्टर-ट्रोली पकड़े। कोतवाली नगर क्षेत्र क्षेत्र से मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...