एटा, अप्रैल 15 -- गांव बाकलपुर के पास खेत पर जा रहे किसान को कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई। थाना रिजोर के गांव बाकलपुर निवासी रामचन्द्र (70) सोमवार रात को खेत पर जा रहे थे। गांव के पास कार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने घायलवस्था में पड़ा देखा और तो मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने रामचन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही रिजोर पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों से जानकारी ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घरवालों के अनुसार ने कार ने टक्कर मारी है। पहले वाहन की टक्कर से हादसा होने की बात कही जा रही थी। सड़क हादसों में पांच लोग हुए घायल, दो रेफर मंगलवार सुबह थाना रिजोर के गांव फफोतू के पास जंगली सुअर अचानक सामने आ गया। चपेट में आकर बाइक फिस...