गुड़गांव, जनवरी 30 -- सोहना, संवाददाता। नगर परिषद के गांव बालूदा में बिजली तार चोरों ने एलटी और एचटी की लाइनों से लाखों रुपये की तारें काट कर चोरी कर ले गए। जिससे बिजली निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं किसानों की गेहूं की फसल को पानी नहीं मिलने के कारण खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। नगर परिषद के गांव बालूदा के जंगल में अज्ञात चोरों ने बुधवार-गुरुवार की रात को 12 पोलों के बीच करीब 1250 मीटर की दूरी में तारों को काटकर ले गए। जिसमें एलटी के सात पोल के बीच में लटकी तारे करीब साढ़े सात सौ मीटर की दूरी में व हाई टेंशन के पांच पोल पर लटकी 500 मीटर लंबी तारों को काटकर ले गए। बिजली की लाइनों पर तारों को चोरी करने के दौरान मारे गए झटकों से 12 से 15 बिजली के पोल में दरारें आई गई हैं। जिनके कभी भी टूटकर गिरने का खतरा बन गया है। तार चोरी औ...