शामली, जुलाई 18 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव निवासी एक युवक की बिहार में हुए ट्रक हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाना आदर्शमंडी पहुंचकर एफआईआर शामली में दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने घटना दूसरे राज्य की होने पर परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। क्षेत्र के गांव बधेव निवासी 28 वर्षीय विक्की पुत्र करतारा गांव टिटौली निवासी सौरव व गुडडू के ट्रक पर परिचालक के रूप में नौकरी करता है। जिसके साथ कल्लू सह परिचालक व ट्रक ड्राईवर के नवीन भी नौकरी करते है। बताया जाता है कि गत रात्रि जनपद सहारनपुर से आम लेकर तीनों बिहार के लिए गए थे। जब वह बिहार पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक चालक ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड गए। जिसमें विक...