एटा, जून 11 -- कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है। मृतक तीन वर्ष से महिला के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। यह महिला कुछ दिन पहले मृतक को छोड़कर चली गई। घरवालों का आरोप है कि महिला जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। पुलिस को मामले में तहरीर का इंतजार है। कोतवाली देहात के गांव बदरिया निवासी नेत्रपाल (36) पुत्र चुन्नीलाल मंगलवार रात को कमरे में सोने के लिए चले गए। बुधवार सुबह कमरे से बाहर न आने पर घरवालों को चिंता हुई। कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव लटका देख घरवालों की चीख निकल गई। चीख की आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि मृतक की शादी...