हापुड़, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में रविवार को कोतवाल नीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर, गुंडों और रील बनाकर गांव में दहशत फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी चेतावनी दी। कोतवाल ने स्पष्ट कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी के साथ कोई अनहोनी घटना होती है या कोई व्यक्ति परेशान करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने यह भी चेताया कि जो लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम ने गांव में भ्रमण कर लोगों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने कह...