फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के बड़खल गांव का आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद हो सकता हैं। प्रदेश सरकार ने करीब तीन महीने से आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का किराया नहीं दिया है। अब भवन मालिक किराये के लिए स्टाफ को परेशान कर रहा है और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए फ्लैक्स व बोर्ड उखाड़कर फेंक दिए। इसके अलावा बिजली का कनेक्शन भी का दिया है। ऐसा ही कुछ हाल शहरी क्षेत्र में चल रहे सभी 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भी है। इनका भी किराया तीन महीने से नहीं दिया गया है। गुरुवार को गांव बड़खल स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का किराया तीन महीने से नहीं दिए नाराज भवन मालिक ने फ्लैक्स आदि उखाड़कर फेंक दिए और बिजली कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद से स्टाफ सहमा हुआ है और आयुष्मान मंदिर को गांव अनंगपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र...