फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल। दो अक्तूबर को राजघाट वाराणसी से शुरू हुईएक कदम गांधी के साथ पदयात्रा गांव बंचारी पहुंची गई है। यहां से यह दिल्ली के लिए रवाना होगी। पदयात्रा का लक्ष्य संविधान, लोकतंत्र, किसानों और गांधीवादी संस्थाओं की रक्षा का संदेश देना है। सरकार से सर्व सेवा संघ के ध्वस्त भवन बहाल करने की मांग। अरविंद अंजुम ने कहा कि सर्व सेवा संघ राजघाट, वाराणसी परिसर को तोड़ा जाना गांधी के विचारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि देश के तमाम ज्वलंत मुद्दे इस यात्रा में शामिल हैं और इन पर लड़ाई जारी रहेगी। संयोजक रामधीरज ने कहा कि प्रशासन से बातचीत और प्रयासों के बावजूद भवन नहीं बच पाए, लेकिन संघर्ष जारी है। करीब 70 लोग लगातार इस यात्रा में शामिल हैं। स्थानीय लोग भी जगह-जगह जुड़ रहे हैं और समर्थन दे रहे हैं। सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्...