आगरा, दिसम्बर 4 -- कासगंज,थाना ढोलना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर के रहने वाले युवक की बुधवार की शाम को अलीगढ़ धनीपुर मंडी के समीप सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। जहां गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया है। युवक की मौत से परिजनों क रो-रोक बुरा हाल है। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी टोडीराम के पुत्र पंकज (30) दो वर्ष पूर्व अलीगढ़ चले गए थे। वहां परिवार के साथ रहकर पंकज प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे व ड्यूटी कर वापस घर आ रहे थे। तभी धनीपुर मंडी के समीप तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने राह चलते उन्हें रौंद दिया। इससे मैक्स वाहन उनके ऊपर चढ़ गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचक...