एटा, जून 2 -- गांव फफोतू में पिता-पुत्र पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। आरोप है कि आरोपी ने फायर भी किया। इसमें वह बच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना रिजोर के गांव फफोतू निवासी प्रमोद लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 अप्रैल की रात को नवीन लोधी, भूपेन्द्र लोधी उर्फ पेटा पुत्र दयाराम निवासी फफोतू दो अज्ञात साथियों के साथ आए और गोदाम के बाहर घेर लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मां-बाप आए और बचाने का प्रयास किया। उनके साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की। आरोप है कि जान बचाकर भागते समय आरोपी ने तमंचा से फायर भी किया। खंभे के पीछे छिपकर दोनों ने जान बचाएं। बताया कि आरोपी जान लेने को आमादा है। एकत्रित लोगों ने किस...