बिजनौर, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के गांव फतेहाबाद मे 25 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगने से संदिग्ध मौत हो गयी। सीओ की मैजूदगी में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, मायके वालों ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बुधवार सुबह गांव फतेहाबाद में तुषार कुमार पुत्र नीरज की पत्नी पूजा 27 वर्ष की गले में फांसी का फंदा लगने से मौत हो गयी। पूजा का डेढ़ वर्ष पहले तुषार पुत्र नीरज सिंह निवासी फतेहाबाद के साथ विवाह हुआ था। मृतका के पिता राजपाल सिंह ने फतेहाबाद पहुंचकर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये। मृतका के पिता की दहेज हत्या की तहरीर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह का कहना है कि मृतका के ससुर नीरज सिंह ...