हापुड़, जून 5 -- गांव पुष्पावती पूठ में गंगा दशहरा मेले का शुभारंभ डीडीओ और बीडीओ ने फीता काटकर किया। इस दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। शिव गंगा आरती समिति के पदाधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि बुधवार को डीडीओ देवेंद्र सिंह और बीडीओ विजय यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर गंगा दशहरा मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों ने गंगा आरती में भाग लिया। जिसके बाद घाट पर स्नान के लिए आने वाले गंगा भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। गंगा में बैरिकेडिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था और शौचालय, पेयजल की व्यवस्था परखीं। इस मौके पर पंडित विवेक कृष्ण अत्री, सुभाष केवट, रमेश केवट, कलुआ केवट, ओमकार सैनी, नलिन शर्मा, दिनेश शर्मा, संजू शर्मा, सोनू सैनी, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। ---

हिं...