एटा, सितम्बर 16 -- विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गांव पुराहार में गई विद्युत निगम, प्रवर्तन दल की टीम पर हमला कर दिया। विद्युत चोरी पकड़े जाने पर आरोपी ने ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया और बंधक बनाकर प्रयास किया। टीम ने गांव से भागकर जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की देखरेख में आगे की कार्रवाई की गई। मामले में जेई ने तहरीर दी हैं। जिला संभल थाना चंदौसी के पावर हाउस कालोनी निवासी जेई सुन्दर सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्युत उपकेन्द्र अलीगंज देहात पर तैनात है। मंगलवार को प्रवर्तन दल प्रभारी हरिकेश सिंह, एसआई वेदवीर सिंह, आरक्षी कुलदीप, टीम के साथ विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गांव पुराहार पोस्ट अमरोली रतनपुर में पहुंचे। उपेन्द्र पुत्र रामविलास के परिसर को चेक किया। जेई के अनुसार बिना संयोजन के तार डालकर विद्युत का अ...