अमरोहा, जून 16 -- किसानों की शिकायत पर पीला कुंड गांव के तालाबों से अवैध कब्जा हटाने का काम शुरू हो गया है। एसडीएम सुनीता सिंह ने गांव के नौ तालाबों की खुदाई का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील पहुंचकर तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर खदाई कराने की मांग की थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने तालाब पाट लिए हैं। जिसके कारण बरसात का सारा पानी गांव व खेतों में भर जाता है। एसडीएम सुनीता कुमारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तालाबों का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिन तालाबों पर अतिक्रमण मिला है उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जो तालाब पाट लिए गए हैं उनकी खुदाई कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...