हापुड़, जून 17 -- गांव पावटी में सोमवार को ग्राम प्रधान के आवास पर पीएम मोदी के 11 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताया। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने गांव पावटी में ग्राम प्रधान के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं से गरीब मजदूर तबके के लोगों को काफी लाभ पहुंचाया है। गरीब घरों में निशुल्क राशन, बिजली कनेक्शन, एलपीजी गैस कनेक्शन दिए। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर राजेश अधाना, मनोज प्रधान, प्रदीप प्रधान, रामवीर सिंह, भीषम सिंह, विनोद आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...