मेरठ, नवम्बर 8 -- हस्तिनापुर के गांव पाली में गुरुवार देर रात ग्राम प्रधान के घर पर कुछ लोगों ने पिस्टल से लगभग 20 राउंड फायरिंग कर दी। गोलीबारी से परिवार और ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गांव पाली में ग्राम प्रधान सरिता के आवास पर गुरुवार रात करीब दो बजे कुछ युवक कार में सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर दहशत फैल गई और आसपास के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। ग्राम प्रधान के देवर सतेंद्र कुमार ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि आरोपियों से उनका पहले से विवाद चल रहा है, इसकी रंजिश में यह वारदात की गई। पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं। पीड़ित ने दो आरोपियों को नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध थाने पर ...