संभल, अक्टूबर 30 -- रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पातेई नासिर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गांव निवासी पुष्पा (58) पत्नी महिपाल की मंगलवार देर रात अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। करीब 1600 की आबादी वाले इस गांव में 40 से अधिक लोग लोग डेंगू आशंकित है। जबकि कई अन्य लोग तेज बुखार से ग्रस्त हैं। संक्रमितों में रेखा, रामबेटी, राजेश, नेम सिंह, दयाराम, खानचंद, मुनेंद्र, कृष्णा, निशू यादव, भूरी देवी, साधू, गनपत, वीरपाल, सचिन, रमेश, मीना, लक्ष्मी, नीरज, दुष्यंत, बृजपाल, सोनी, बबली आदि शामिल हैं। इसके अलावा रामवती, कुसुम, सत्यवीर सहित कई लोग बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। कई स्थानों पर कीचड़, गंदगी और जलभराव की समस्य...