बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत जानने ओठघनपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत कोइलपुरा गोशाला, नगर पंचायत गनेशपुर में निर्माणाधीन कल्याण मण्डप भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी घनश्याम सागर, बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, डीपीसी राजा शेर सिंह व ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। डीएम ने पाया कि झाड़ियों की कटाई की जा चुकी है। ग्राम पंचायत में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा था। ग्राम प्रधान व सचिव से कचरा कलेक्शन, आरआरसी संचालन और कचरा निस्ताण के संबंध में जानकारी ली। सफाई व्यवस्था में असहयोग करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने व ...