बदायूं, अगस्त 31 -- इस्लामनगर। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी हरवीर सिंह ने जिले एवं गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने गोवा के बंबोलिम स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 22वी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार रजत पदक हासिल किये। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को खेल दिवस के मौके पर उन्हें लखनऊ बुलाकर तीन लाख की धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शॉटपुट में दो और जैवलिन थ्रो में रजत पदक अपने नाम किए। रविवार आज सुबह अपने गांव पहुंचने पर गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने हरवीर सिंह का रोड शो निकालकर उन्हें सम्मानित किया। कुछ साल पहले हुए एक हादसे के कारण दोनों पैर काम नहीं करते हैं। उन्होंने इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी औ...