बदायूं, सितम्बर 1 -- इचार रजत पदक जीतने के बात गांव आए पैरा एथलेटिक्स हरवीर सिंह का ग्रामीणों ने बैंडबाजा के साथ जोरदार स्वागत किया। खेल दिवस पर मुख्यमंत्री ने भी हरवीर सिंह को सम्मानित किया था। पैत्रक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गांव में रोड शो निकाला। लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी हरवीर सिंह ने देशभर में जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने वर्ष 2024 में गोवा के बंबोलिम स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 22वी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक हासिल किये। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल दिवस के मौके पर उन्हें लखनऊ बुलाकर तीन लाख की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शॉटपुट में दो...