बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग भी कैंप के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। इसकी हकीकत नाई गांव में सामने आई है। जब स्वास्थ्य कैंप लगाने पहुंची टीम के पास ग्रामीण इलाज को गए और टीम ने कह दिया कि इसमें इलाज नहीं मिलेगा। इलाज लेना है तो जिला स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कालेज में जाना होगा। ग्रामीणों ने इसको मुद्दा बनाया और ग्रामीण सीएमओ तक आ गए और शिकायत कर दी। फिलहाल सीएमओ ने अधिकारी भेजकर गांव का मामला शांत कराया और टीम का जवाब तलब किया। सोमवार को संक्रामक रोगों को लेकर जगत ब्लाक के गांव नाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैंप लगाया गया। जगत ब्लाक की टीम ने गांव नाई में जाकर कैंप लगाया। गांव में दर्जनों लोग मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड ग्रस्त हैं और बड़ी संख्या में लोग बुखार ग्रस्त हैं। यहां शिकायत के बाद कैंप लगाया गया। यहां पूर्...