लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- खमरिया/ईसानगर। ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में करीब सवा तीन करोड़ रुपयों की लागत से बना ओवरहेड पानी का टैंक धराशाई हो गया। शेखपुर की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। शासन ने मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष टीम गांव पहुंची। टीम ने वहां निर्माण सामग्री के सैंपल लिए, जिनकी जांच आईआईटी कानपुर से होगी। टीम ने ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए। उधर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ईसानगर की घटना के बाद जिले भर के सभी निर्माणाधीन और बन चुके वाटर टैंक के सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए हैं। तीन दिनों के अंदर यह जांच पूरी की जाएगी। 30 अप्रैल को डीएम ने रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ से सीनियर टेम्निकल सलाहकार विश्व दीपक व हरपाल की अगुआई में अलग अलग विभागों के तकनीकी विशेषज्ञ रविवार को शेखपुर पहुंचे। टेक्...