आरा, फरवरी 17 -- अगिआंव, संवाद सूत्र । जब बेटियां कामयाबी का शिखर छूती हैं, तब गांव और समाज गौरवान्वित होता है । ऐसा ही मामला अगिआंव प्रखंड के अजीमाबाद गांव में सोमवार को देखने को मिला। गंवई माहौल व पारिवारिक गरीबी को पीछे छोड़ते हुए अरसे बाद डॉक्टर बन कर बिटिया जब अपने पैतृक गांव अजीमाबाद पहुंची, तो लोगो ने फक्र से स्वागत किया । वहीं बिटिया ने भी कर्तव्य निभाते हुए गांव सहित आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दावा वितरित किया। इससे गांव वालों में खुशी देखी गई। स्थानीय गांव के ही रहने वाले स्व मोईद अहमद की पुत्री तलत आफरीन के 2007 में शालिग्राम हरगौरी उच्च विद्यालय चिलहर से मैट्रिक पास करने के बाद 12वीं कक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सेलेक्शन हो गया । वहां से एमबीबीएम व एमएस की डिग्री ली। इसके बाद उनक...