शामली, अक्टूबर 16 -- हसनपुर लुहारी। गांव हसनपुर लुहारी की बेटी डिंपी सैनी गुरुवार को पदक जीतने के बाद गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर डिंपी सैनी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। डिस्कस थ्रो मे कास्य पदक जीतने पर गांव व परिवार मे खुशी का माहौल है। हसनपुर लुहारी निवासी डिंपी सैनी पुत्री सुशील सैनी ने मंगलवार को भुवनेश्वर मे प्रतियोगिता आयु 18 वर्ग डिस्कस थ्रो हिस्सा लिया था। इस दौरान डिंपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे डिस्कस थ्रो अंडर 18 मे कास्य पदक जीता था। गुरुवार को डिंपी सैनी गांव हसनपुर लुहारी पहुंची । गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गांव की बेटी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। डिंपी सैनी के पिता सुशील सैनी ने बताया कि पिछले माह यूपी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे डिंपी ने गोल्ड मेडल दिल्ली एथलेटिक्स...