गिरडीह, सितम्बर 27 -- ताराटांड़। जहां दुर्गा पूजा में लोग तैयारी में जुटे हैं ऐसे में इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना से लोग सहम गए हैं। चतरा से काम कर वापस घर लौट रहे रानीटांड़ गांव के तीनों व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने को लोगों ने काफी दुखद बताया है। कहा कि रानीटांड़ गांव में पूजा की रौनक खत्म हो गई है। घायलों का का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है। बता दें कि घटनास्थल से उनलोगों के गांव रानीटांड़ की दूरी मात्र दस से बारह किलोमीटर बची थी। बताते चलें कि महज आधे घंटे के बाद वेसभी लोग अपने-अपने घर पहुंच जाते कि इतना बड़ा हादसा हो गया और सबकुछ बिखर गया। इससे न केवल उनके घरों में बल्कि उनके गांव की दुर्गा पूजा का उल्लास खत्म हो गया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में इस दुर्घटना की ही चर्चा है। इधर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बताया ...