बिहारशरीफ, मई 19 -- गांव पहुंचकर तेजस्वी ने दी दिवंगत जवान सिकंदर को श्रद्धांजलि परिवार से मुलाकात कर दिया मदद का भरोसा राजद की ओर से परिवार को दी एक लाख रुपये की सहायता सरकार से 50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग की फोटो: तेजस्वी: बिंद प्रखण्ड के उतरथु गांव में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य। बिंद (नालंदा), निज संवाददाता। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को बिंद प्रखंड के उतरथू गांव पहुंचे। वहां उन्होंने सेना के दिवंगत जवान सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव ने जवान के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। साथ में, राज्यसभा सांसद संजय यादव, एमएलसी सुनील सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता...