एटा, अक्टूबर 6 -- गांव परौली में जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा। एक आरोपी भागने में सफल रहा। सीओ अलीगंज नीतेश गर्ग ने बताया कि एसओ जैथरा रीतेश ठाकुर, टीम, एसओजी प्रभारी श्रवण कुमार निगम, टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार को गांव परौली स्थित जंगल में दविश दी। मौके से दो आरोपी दीपक, राजेश निवासी परौली सुहागपुर थाना जैथरा को पकड़ा। एक साथी भागने में सफल रहा। मौके से पांच तमंचा, दो अधबने तमंचा, भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया है कि पहले भी तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुके है। तमंचा बनाकर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले में भी बेंचते थे। फरार साथी की तलाश में दविश दी जा रही है। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों...