संभल, नवम्बर 26 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव परतापुर में मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव परतापुर में मंगलवार की रात 22 वर्षीय एक युवक ने घर में लगे कुंडे में चुन्नी के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों से देखा तो चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से इंनकार कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी जर्मन सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...